नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सारोला से बाड़ा जैनाबाद के बीच स्थित पुलिया पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने पैचवर्क का काम शुरू कराया है। यहां से आमजन को आवागमन में काफी बाधा होती थी। इस पुलिया पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। इसकी शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे थे। पैचवर्क का काम शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की। इस मार्ग से करीब 30 से अधिक गांवों के वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन पुलिया पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे थे। सारोला के नितिन वाघे ने बताया कि इसे लेकर हमने कईं बार मांग उठाई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अब जाकर यहां लोक निर्माण विभाग ने पैचवर्क का काम शुरू कराया है। कई बार हो चुके है हादसे पुलिया पर गड्ढे होने से बारिश के समय काफी परेशानी आई थी। साथ ही यहां कई बार हादसे होने से लोग घायल भी हुए थे। ग्रामीणों ने कहा आगे भी रोड पर जहां-जहां गड्ढे अधिक है वहां का पैचवर्क किया जाना चाहिए। इस मार्ग से करीब 30 से अधिक गावों की ओर पहुंचा जाता है।