देवास में मंगलवार रात एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। साथ ही कई निचले क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बन गई। पिछले दो दिनों से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार रुक-रुक बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर में भी कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई फिर रात में तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। इधर आज सुबह से मौसम साफ है। तेज धूप भी निकली है। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिनों से हुई बारिश के बाद गर्मी व उमस से भी काफी राहत मिली है। जिले में मानसून के इस सीजन में बारिश का आंकड़ा 40 इंच तक पहुंच गया है। औसत बारिश का आंकड़ा छूने में अब 2.5 इंच की दरकार है। पिछले वर्ष इसी अवधी में बारिश का आंकड़ा 43 इंच तक पहुंच गया था।