श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर की ज्ञापन यात्रा 25 को:श्री तिरुपति बालाजी देवस्थान में प्रसाद मामले में करेंगे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Uncategorized

श्री परशुराम सेना एवं युवा सेना के सभी जिला पदाधिकारी, इकाइयों के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य 25 सितंबर की शाम 4 बजे श्री लक्ष्मी वैंकटेश देवस्थान से निकलने होने वाली “ज्ञापन यात्रा” में शामिल होंगे। श्री तिरुपति बालाजी देवस्थान में प्रसाद के लड्डू में पशु की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट का घोर कृत्य समस्त सनातन धर्म पर गहरा आघात है। इसके लिए जिम्मेदार दोषियों को क्षमा नहीं किया जा सकता। श्री परशुराम सेना, मध्यप्रदेश इस कृत्य के लिए जिम्मेदार दोषियों को सजा दिलाने के लिए देशव्यापी आन्दोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश में भी आदोलन करेगी। श्री परशुराम सेना के अध्यक्ष पं.दीपक शर्मा प. मोनेश जोशी ने बताया कि इसी श्रृंखला में 25 सितंबर को पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग से कलेक्टर ऑफिस तक जाने वाली “ज्ञापन यात्रा” में परशुराम सेना के साथी भी सम्मिलित होंगे एवं इस घोर कृत्य के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। सभी ब्राह्मण बंधु एवं सनातन हिंदू धर्म धर्मावलंबियों से आग्रह है किया है कि वह भी इस ज्ञापन यात्रा में शामिल होकर सनातन धर्म पर हुए इस कुठाराघात का विरोध करें।