मगरमच्छ के हमले में युवक ने गंवाया हाथ:देर रात तालाब के किनारे किया हमला, परिजनों की मदद से जैसे-तैसे बचाई जान

Uncategorized

शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के जाधव सागर के पास रात में युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक का हाथ धड़ से अलग हो गया। दरअसल युवक रात में शोच के लिए सागर के पास गया था। इस दौरान मगरमच्छ ने उसका हाथ मुंह में दबा लिया और खींचकर तालाब की ओर ले जाने लगा। तब उसने ने अपनी जान बचाने के लिए दूसरे हाथ से तालाब किनारे लगी घास और झाड़ियों को मजबूती से पकड़ा। उसकी चींख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और पत्थर फेंक कर जैसे-तैसे मजदूर की जान बचाई। मगरमच्छ के हमले में मजदूर का एक हाथ धड़ से अलग हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया। घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की बताई गई है। शौचालय नहीं से बाहर जाना मजबूरी पुरानी शिवपुरी के हरदौल मंदिर के पीछे रहने बाला बंटी पेशे से तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था। जो मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। बंटी की माली हालात ठीक नहीं थी। घर में शौचालय नहीं होने के कारण पूरे परिवार को शौच के लिए जाधव सागर तालाब की ओर जाना पड़ता है। बंटी रात दस बजे के लगभग शौच के लिए सागर की ओर गया था। यहां सागर में मिलने वाले नाले से जैसे ही उसने पानी लेने के लिए अपने हाथ को बढ़ाया। तभी एक बड़े मगरमच्छ ने उसके हाथ को अपने जबड़े में पकड़ लिया। तालाब के किनारे बसे लोग शौच के लिए नालों के पास ही जाते हैं। इन नालों में पानी जाधव सागर से आता है, नालें में अकसर मगरगच्छ देखने को मिल जाते है। लेकिन विभाग कि ओर से लोगो की सुरक्षा के लिए कोई सावधानी नहीं बरती जाती।