पंचायत और सीआरपीएफ जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान:स्कूली बच्चों ने की साफ-सफाई; स्वच्छता कर्मियों का किया सम्मान

Uncategorized

स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मंगलवार को मुख्यालय से लगभग 06 किलोमीटर दूर मॉयल नगरी भरवेली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां पंचायत और सीआरपीएफ ने स्वच्छता अभियान में धार्मिक स्थलों और तालाब के पास साफ-सफाई की। सरपंच गीता बिसेन ने बताया कि शासन और प्रशासन के निर्देश के तहत पंचायत में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत मस्जिद के सामने, बजरंग तालाब, बड़ा देव परिसर, अवंतीबाई चौक में सीआरपीएफ के कमांडेंट तेजिंदर कौर, सीआरपीएफ जवानों और पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। इस सफाई अभियान में ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दी। इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया। सीआरपीएफ कमांडेट तेजिंदर कौर ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत पंचायत के साथ मिलकर चलाए गए स्वच्छता अभियान में जवानों ने परिसरो की सफाई की और तालाब में फंेकी गई पॉलिथिन को जमा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉलीथिन का उपयोग ना करें और उसे कचरे के रूप में तालाबों और अन्य जगहो पर ना फेंके। इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट तेजिंदर कौर, सरपंच गीता बिसेन, आदिवासी गोंडवाना समाज, लोधी क्षत्रिय समाज भरवेली, मॉयल लिमिटेड भरवेली सहित सचिव, उपसरपंच, पंच बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।