जामनी नदी में डूबे युवक का मिला शव:मछली पकड़ने के दौरान हुआ था हादसा, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Uncategorized

जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मालपीथा गांव में जामनी नदी में डूबे युवक का मंगलवार को शव मिल गया है। एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल से करीब 4 किमी दूर से मृतक कनई आदिवासी के शव को नदी से बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दरअसल, रविवार को मछली पकड़ने गए दो युवक जामनी नदी में डूबने लगे थे। एक युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जबकि दूसरा गहरे पानी में डूब गया था। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि रविवार शाम मालपीथा गांव निवासी 25 वर्षीय बलराम आदिवासी और 27 वर्षीय कनई आदिवासी जामनी नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने बलराम आदिवासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, लेकिन कनई आदिवासी का पता नहीं चला था। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बलराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी लगते ही एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन सोमवार को शव नहीं मिला था। आज सुबह से एसडीआरएफ ने एक बार फिर नदी में सर्चिंग शुरू की। नाव की मदद से युवक की तलाश की गई। घटना स्थल से करीब 4 किमी दूर कनई आदिवासी का शव मिला। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।