सीएमओ की सूझबूझ से 35 पेड़ कटने से बचे:निजी कंपनी ने मांगी थी पेड़ कटाई की अनुमति; ट्रांसप्लांट का दिया था सुझाव

Uncategorized

पीथमपुर नगर पालिका ने एक निजी फार्मा कंपनी के प्रांगण में लगे नीम के 10 वर्ष पुराने पेड़ का ट्रांसप्लांट कराकर एक नई शुरुआत की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली एक निजी कंपनी ने आवेदन देकर मांग की थी कि उनके कैंपस में करीब दस वर्ष पुराने नीम और अन्य पेड़ों को काटने की अनुमति प्रदान की जाए। नगर पालिका ने आवेदन पर संज्ञान लेकर कंपनी प्रबंधक से संवाद स्थापित कर हरे भरे पेड़ों को ट्रांसप्लांट के बारे में बात की। परंतु कंपनी प्रबंधन के पास पर्याप्त स्थान न होने से कंपनी परिसर में यह संभव नहीं था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी 35 पेड़ों को मुक्ति धाम के समीप स्थनांतरण का सुझाव दिया। कंपनी प्रबंधन ने सभी पेड़ों को विशेषज्ञों की देख रेख में सोमवार को ट्रांसप्लांट कर मिसाल कायम कर दी।