ढाबों में बिक रही शराब:अंधेरा होते ही मयखाने बन जाते हैं ढाबे; कच्ची शराब पकड़ने में व्यस्त आबकारी और पुलिस अमला

Uncategorized

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद से मुख्यालय समेत जिले में अहाते बंद है। इसकी जगह राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे के किनारे चल रहे ढाबों ने ले ली है। यहां अंधेरा होते ही शराब के जाम छलक रहे हैं। ढाबों में बैठाकर शराब पिलाने के साथ अवैध रूप से शराब बेची भी जा रही है। मुख्यालय की शराब दुकानों के पास और दलसागर तालाब के पास बनी गुमठियों के पास भी लोग जमकर शराब पी रहे हैं। इधर पुलिस और आबकारी विभाग का अमला केवल कच्ची (महुआ) शराब को जब्त करने में व्यस्त है। खुले में फेंक रहे डिस्पोजल और पाउच मुख्यालय में संचालित शराब दुकानों के आसपास ही बैठकर शराब के शौकीनों ने शराब पीना शुरू कर दिया है। शराब पीने के बाद लोग उपयोग में लाए गए प्लास्टिक के डिस्पोजल और पानी के पाउच के अलावा शराब की बोतले खुले में फेंक रहे हैं। इससे शराब दुकानों के आसपास प्लास्टिक के कचरे का ढेर लग रहा है। ज्यादातर नाका से पॉलिटेक्निक जाने वाले मार्ग पर स्थित शराब दुकान के आसपास और पीछे की ओर खाली मैदान पर इस तरह का नजारा देखा जा सकता है। हालही में शराब दुकान के सामने छोटे नाले की सफाई में अत्यधिक मात्रा में डिस्पोजल और पानी पाउच का कचरा निकाला गया है। वहीं खाली मैदान पर दूर-दूर तक ऐसे कचरे का ढेर अब भी लगा हुआ है। इससे पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। हादसे होने का भी रहता है डर मुख्यालय समेत जिले में अधिकतर ढाबे हाइवे के किनारे हैं।यहां से शराब पीने के बाद लोग नशे में वाहन चलाकर वापस लौटते हैं। इससे हादसे होने का डर भी बना रहता है। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की जांच भी नहीं हो रही है। इससे लोग बेधड़क लोग शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चला रहे हैं। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कच्ची शराब ही पकड़ रहा अमला
इधर आबकारी विभाग का अमला जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही महुए की कच्ची शराब पकड़ने में ही रुचि दिखा रहा है। जबकि ढाबों के अलावा गांवों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का विक्रय हो रहा है। गांवों में अवैध शराब के विक्रय से गावं का माहौल बिगड़ रहा है। कई गांव की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने की मांग कर चुकी हैं। फिर भी विभाग अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का विक्रय करने वालों को छोड़ महुआ लाहन जब्त कर खानापूर्ति कर रहा है। ढाबों को होगी जांच
जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन का कहना है कि समय समय पर ढाबों की जांच की जाती है। अब अमले को सतर्क कर ढाबों की जांच कराई जाएगी। जांच में ढाबों में शराब पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब पिलाने और बेचने वालों पर करेंगे कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा का कहना है कि यदि ढाबों में बैठाकर लोगों को शराब पिलाई जा रही है और अवैध रूप से बेची जा रही है तो इसे संबंधित थाना क्षेत्र की टीम से जांच कराई जाएगी। ढाबों में शराब पिलाने और बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।