शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज (23 सितंबर) को स्वच्छता की शपथ लेने के बाद अब तय किया है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भी लोगों को जागरूक करेंगे। लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से पूरे क्षेत्र को साफ और सुंदर रखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत CM सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा- हम लोग शपथ लेने के बाद अपने कार्य स्थल और गांव स्तर पर जाकर शपथ को साकार करते हुए स्वच्छता से रहने और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रयास करेंगे। हमारे आसपास के वातावरण को सदैव स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इस मकसद को लेकर उन्होंने उपस्थित छात्रों और मेंटर्स को शपथ दिलाई। महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसके साथ ही छात्र और छात्रों को स्वच्छता ही सेवा अभियान को धरातल पर चलाकर अपने परिवेश और अपने ग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में रवि सोनी, जगदीश दुबे, नमृता बरेठा, जितेंद्र परमार और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।