शाजापुर एबी रोड स्थित कृषि उपज मंडी मंे लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। कुछ दिनों पहले व्यापारियों ने लहसुन चोरी की शिकायत की थी। वहीं अब सोयाबीन चोरी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत फरियादी ने कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंपकर की है। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में अंजनी लाल ट्रेडर्स का सोयाबीन रखा हुआ था। 18 सितंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने वहां से दो बोरे सोयाबीन चुरा लिया। फरियादी आशीष बोड़ाना ने बताया कि चोरी गए सोयाबीन की कीमत 8 हजार 500 रुपए है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस को की है। वहीं इस घटना का सीसीटीव फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो बदमाश सोयाबीन चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। दिनदहाड़े चुरा ले गए टायर सोमवार को महूपुरा से टायर चोरी होने की शिकायत कोतवाली पुलिस को की गई है। इस घटना का वीडियो भी किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। इसकी शिकायत भी पुलिस को की गई है। सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति ऑटो में टायर रखते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में भी पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा का कहना है कि दोनों मामले में शिकायती आवेदन मिला है। CCTV फुटेज के आधार पर जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।