इंदौर में लूट और चोरी के 294 मोबाइल जब्त:नेपाल तक डिलीवरी होती थी, पहले पकड़ा चुके हैं 634 मोबाइल

Uncategorized

इंदौर क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के एक साथी को पूर्व में रावजी बाजार पुलिस ने पकड़ा था। उससे चोरी के करीब 634 मोबाइल मिले थे। आरोपी से अभी और मोबाइल मिलने की संभावना है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने संदीप पुत्र रामचंद्र कश्यप, निवासी प्रभु नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 294 चोरी के मोबाइल जब्त किए है। जिसकी बाजार की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
संदीप से मोबाइल को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बेरोजगार है। जितेंद्र वासवानी ने उसे मोबाइल की डिलीवरी का कार्य करने के लिए अच्छी सैलरी देने का वादा कर नौकरी पर रखा। संदीप इंदौर से नेपाल तक मोबाइल डिलीवरी का काम करता है। संदीप ने बताया कि उक्त सभी मोबाइल चोरी के होकर साथी जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी से लेकर नेपाल डिलीवरी करने वाला था और पूर्व में जॉनी के कहने पर 60 मोबाइल नेपाल में डिलीवर भी किए थे। उक्त मोबाइल डिलीवरी करने के पूर्व ही क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया। जॉनी के पास से पूर्व में रावजी बाजार पुलिस ने 634 मोबाइल जब्त किए थे। वह पूर्व में जेल जा चुका है। वासवानी के यहां दबिश में भागा था संदीप रावजी बाजार पुलिस ने जब 634 मोबाइल को लेकर जितेंद्र के यहां पर दबिश दी थी। जब संदीप को रावजी बाजार के पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया था। वह सिपाहियों को दबिश देकर फरार हो गया था। इसके बाद केस क्राइम ब्रांच के पास गया था। जिसमें संदीप फरार चल रहा था। बाद में पूरी जांच से उसका नाम बाहर हो गया था। जिसमें क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मियों पर जांच बैठी थी।