छिंदवाड़ा से कार चालक को नशे वाला जूस पिलाकर अर्टिगा उड़ाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से कार भी जप्त की गई है। दरअसल मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में करते हुए बताया कि कन्हैया नागले पिता भुजबल नागले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद वार्ड, स्टैट बैंक के पीछे मुलताई ने शिकायत की थी गई कि 10 सितम्बर को सुबह 09:30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके बोला की तुम्हें बुकिंग में छिन्दवाड़ा कार लेकर जाना है। ड्राइवर के द्वारा अर्टिका कार क्र. एमएच 40एआर 1675 से आरोपी को छिन्दवाड़ा लेकर आया । जहा आरोपी ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में जूस लेकर आया ड्राइवर द्वारा जूस पिया गया जिसके कुछ समय बाद ड्राइवर को चक्कर आने लगे जिससे वह बेहोश हो गया। जब ड्राइवर को शाम लगभग 07 बजे होश आया तो आरोपी अर्टिका कार लेकर वहां से गायब हो गया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो मुखबिर से जानकारी लगेगी की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कार चोरी करने वाला व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टैंड छिन्दवाड़ा के पास घूमता-फिरता हुआ दिख रहा है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को बस छिन्दवाड़ा से पकड़कर मोके पर पूछताछ किये जो अपना नाम पता सहीं नही बताते हुये घबराने लगा। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को थाना कोतवाली ले जाकर बारिकी से पूछताछ की गई एवं प्रकरण के प्रार्थी को बुलवाकर पहचान कराई गई। आदतन आरोपी ने चुराई थी कार पुलिस के मुताबिक जिस आरोपी को पकड़ा गयाउसने अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर होना बताया एवं पूछताछ की बताया की वह तीन वर्ष पहले थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था जिसमें करीब तीन माह पहले वह जमानत पर छूटकर आया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान इस घटना के अलावा 03 अन्य घटनाएं सिराज अहमद के साथ करना स्वीकारा-छिन्दवाड़ा से बोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले जाना बताया पिकअप के ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया । जिस पर जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 558/2024 धारा 305(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस पिकअप वाहन को लल्लू गुप्ता निवासी शहडोल को बेचना बताया । जिला शहडोल से ग्रे रंग की डिजायर कार बुकिंग कर जिला कटनी ले जाना बताया गया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला कटनी थाना कुठला में अपराध क्र. 581/2024 धारा 303(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस डिजायर कार को बेचने के उद्देश्य से चौरई के पास ढ़ाबा में खड़ी किया था जिसे पुलिस ने बरामद किया। भोपाल से सफेद रंग की डिजायर कार बुकिंग कर सागर ले आया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला सागर थाना केंट में अपराध पंजीबध्द किया गया यह गाड़ी सिराज अहमद को बेच दिया था जो जेल बगीचा से बरामद किया गया। वही दूसरा आरोपी सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम उम्र 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवाजी वार्ड कटनी। 03 धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13, बुढ़ार जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया है।