सागर में पकड़ाए भिलाई के सटोरिया:पुलिस चौकी के पास किराए का कमरा लेकर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्‌टा, हिसाब-किताब जब्त

Uncategorized

सागर पुलिस ने शनिचरी पुलिस चौकी के पास किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहे छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले 7 सटोरियों समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 13 पासबुक, 26 एटीएम, 22 मोबाइल, 3 लैपटॉप जब्त किए हैं। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों का नेटवर्क इंदौर में भी मिला है। जिसकी पड़ताल करने के लिए सागर पुलिस की टीम इंदौर गई हुई है। मामले का एक आरोपी अमन जैन निवासी नमक मंडी सागर फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार को मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन सट्‌टा खिलाते हुए संकेत पिता संतोष जैन उम्र 34 साल निवासी शास्त्री वार्ड को पकड़ा था। पूछताछ करने पर उसने शनिचरी में बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्‌टा खिलाए जाने की बात कही। उसने बताया कि किराए के कमरे में रहकर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अलग-अलग खेलों पर सट्‌टा लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शनिचरी स्थित मकान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मकान से इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई, तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैंप भिलाई, मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल, कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो, निखिल पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई, गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी भिलाई और मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे छावनी दुर्ग छत्तीसगढ़ के साथ विशाल पिता हरीशंकर साहू उम्र 37 साल निवासी विजय टॉकीज सागर को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर सटोरियों ने आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करना बताया। फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने का लालच देकर सट्टा लगाने के लिए लोगों को प्रलोभन देते थे। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कुल संपत्ति कीमती 5 लाख रुपए जब्त की गई है। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया गया है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।
गोपालगंज थाना क्षेत्र में मोतीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
सटोरिए लंबे समय से गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी इलाके में किराए का कमरा लेकर ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहे थे। मुख्य सटोरियों के गुर्गे शहर में लिंक और अन्य माध्यमों से लोगों से सट्टा लगवा रहे थे। लेकिन पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। इसी बीच एक सटोरिया पुलिस के हाथ लगा। पूछताछ में उसने ऑनलाइन सट्‌टा का खुलासा किया। जिसके बाद मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी इलाके में टीम के साथ पहुंचकर दबिश दी और 8 सटोरियों को धरदबोचा।