दीदीयां बताएगी शासन की योजनाएं:जिला स्तरीय सखी नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण सम्पन्न

Uncategorized

आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी प्रशिक्षण का आयोजन नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतल गंज में किया गया। इसका नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार मरावी , जिला प्रबंधक फौजिया करीम ने किया I प्रशिक्षण में मंदसौर जिले के सभी ब्लॉक से 34 दीदीयों को एनसीएचएससी संस्था के सुरेंद्र गेहलोत , हकदर्शक संस्था के मोहसिन खान, दीक्षा चौहान द्वारा योजना सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस में योजना सखी जिले में आजीविका मिशन द्वारा गढ़ित स्वसहायता समूह सदस्यों और ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के संबद्ध में जागरूक कर केसे योजनाओं में आवेदन करना है और उसका लाभ लेना है। यह समस्त कार्य योजना सखी अपने मोबाइल के माध्यम स्वयं गांव में कैंप लगाकर और घर घर जाकर हितग्राही को जोड़ने का कार्य करेगी और शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करेगी।