ट्रक से 21 मवेशी बरामद:2 लोग गिरफ्तार, छिंदवाड़ा रोड बाईपास के पास की घटना

Uncategorized

जिले की कोतवाली पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है। वाहन से 21 मवेशी बरामद किए हैं। जिनमें से एक मवेशी मृत अवस्था में मिला है। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने रविवार दोपहर 3:30 बजे बताया कि सुबह के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। छिंदवाड़ा रोड बाईपास के पास एक ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक ने ट्रक को नहीं रोका, ट्रक का पीछा किया गया और ट्रक को रोककर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। ट्रक की तिरपाल खोलकर तलाशी ली गई। जिसमें 21 मवेशी भरे मिले। जिन्हें गौशाला के सुपुर्द किया गया है। दोनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त वाहन राजसात कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। इनकी हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपियों मे संतोष लोधा पिता भवरलाल लोधा (52) निवासी ग्राम फुलफुरा थाना सारंगपुर जिला राजगढ और राजू चौकसे पिता फूलसिंह चौकसे (320 निवासी आदर्श कालोनी जिला शाजापुर के नाम शामिल हैं। कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक संजय यादव, प्रधान। आरक्षक सुंदर श्याम तिवारी, आरक्षक नीतेश राजपूत, अजय मिश्रा, अजय धुर्वे, सौरभ ठाकुर, गौरीशंकर राणा, प्रदीप चौधरी, इरफान खान, सतीश इनवाती, मुकेश चौरिया, शिशुपाल सोंलकी, रविन्द्र डेहरिया, नंदकिशोर परतेती सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।