गायत्री परिवार के शांतिकुंज हरिद्वार की टोली तहसील स्तरीय संगठन को मातृ श्रद्धांजलि वर्ष 2026 के कार्यक्रमों को लेकर प्रशिक्षण दे रही है। खरगोन में रविवार गायत्री मंदिर में तहसील स्तर के शिविर में टोली नायक डॉ सोहन गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता सरल सहज व स्वाध्यायशील होना चाहिए। दोपहर 12 से 4 बजे तक शिविर चला। भाई बहनों को गतिमान करने के लिए एक्टिविटी कराई गई। जिला समन्वयक जोगीलाल मुजाल्दे ने कहा कि जो समयदान का सही नियोजन करते है वे सच्चे सृजन सैनिक है। देव्यानी चौहान ने प्रज्ञा गीत सुनाया। आभार तहसील संयोजक मनोज पाटीदार ने माना। प्रशिक्षण शिविर में बाबूलाल रांडवा, संतोष पाटीदार लिक्खी, श्याम सोनी, आनंद बघेल, सौरभ मोरे सहित कई परिजन शामिल हुए। मातृ शताब्दी वर्ष में होंगी गतिविधियां ट्रस्टी योगेश पाटीदार ने बताया गुरु मातृ शताब्दी श्रद्धांजलि वर्ष मनाया जाएगा। तहसील स्तर पर विभिन्न आयोजन होंगे। इसको लेकर प्रशिक्षण चल रहा है। शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित दीपक को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। वर्ष 2026 में सप्त कार्यक्रम होंगे। देखें तस्वीरें…