शहर में खराब सड़कों का मरम्मत कार्य शुरु:दशहरे से पहले काम पूरा करने के दिए निर्देश, नपाध्यक्ष और सीएमओ ने लिया जायजा

Uncategorized

वर्षा काल के दौरान शहर में खराब सड़कों से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। वर्षा का दौर थमते ही नगर पालिका ने सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया है। कारगिल चौराहे से लेकर दशहरा मैदान तक करीब एक किलोमीटर सड़क पर सीसी निर्माण कार्य कई माह के बाद फिर से शुरू हुआ है। नगर पालिका ने बताया की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से काम रूक गया था। सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि वार्ड न.15 अंतर्गत दशहरा मैदान से कारगिल चौक तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण के अंतर्गत 65 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य पिछले महीने से शुरू किया था। वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने और वर्षा के चलते काम रूका हुआ था। वर्षा का दौर रुकते ही काम शुरू हो गया है। दशहरा से पहले सीसी रोड का काम पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए है। शहर में अलग-अलग वार्ड में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। शनिवार को नपाध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान, सीएमओ केएस डोडवे, इंजीनियर रवि राठौर ने सड़कों का निरीक्षण कर जायजा लिया।