वीएचपी ने पुतला दहन किया:नगरपालिका मुर्दाबाद के लगाए नारे, आरोप- सीएम के आदेश का नहीं किया जा रहा पालन

Uncategorized

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छत्रसाल चौराहे पर नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका। इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शहर में सीएम के आदेश का पालन किया जा रहा है। खुले में चल रहे मीठ और मांस के बंद कराने की मांग। बताया गया कि कई बार नगर पालिका को लिखित शिकायत किया जा चुका है। लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका की ओर से कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इसीलिए आज लोगों ने नगरपालिका कर्मचारियों का पुतला दहन किया है। अगर इसके बाद भी नगर पालिका ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। हिंदू परिषद के जिला संयोजक सूरज सिंह ने बताया कि आज सुबह सिंगाड़ी नदी में जाकर हम लोगों ने देखा तो नदी के पानी में मांस की अवशेष मिले। अभी पितृ अमावस्या चल रहा है। लोग वहां पूर्वजों के लिए पानी देने जाते हैं। लेकिन अधर्मियों के द्वारा मांस की दुकानों से नदी के पानी में मांस के टुकड़े फेंके जा रहे हैं। कुछ लोग अभी भी शहर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों ने पूर्व में इसी बात को लेकर नगरपालिका में आवेदन दिया था। लेकिन नगरपालिका ने नदी के पास लगी दुकानों को नही हटाया गया है। वहीं, कुछ समय पहले सीएम ने आदेश किया था कि खुले में मीठ और मांस की दुकान ना लगाई जाए फिर भी नगर पालिका अतिक्रमण नहीं हटावा रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामगोपाल यादव ने बताया कि जो छतरपुर की नगरपालिका है पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है। कई बार ज्ञापन आवेदन दे चुके हैं लेकिन नगरपालिका अतिक्रमण नहीं हटा रही है। हम लोगों से कहा जाता है कि ज्ञापन दो आवेदन दो, हम लोग कब तक ज्ञापन और आवेदन देते रहेंगे। नगरपालिका कर्मचारियों को शर्म आनी चाहिए। हर बार पुलिस का बहाना बनाती है कि पुलिस सहयोग नहीं करती है। उनका अगला बहाना रहता है कि एसडीएम सहयोग नहीं करते है। जबकि एसडीएम से कभी कहा ही नहीं जाता है। आज सुबह जब हिंदू सिंगाड़ी नदी में पितरों को जल अर्पण करने के लिए गए थे। उनके हाथ में मांस के टुकड़े आ गए। इसीलिए आज हम लोगों ने आंदोलन करते हुए भ्रष्ट नगरपालिका का पुतला दहन किया है।