सीहोर जिले की बुदनी तहसील के रेहटी में शुक्रवार रात स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, महिला नर्स ने थाने में मरीज के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, ऐसे में नर्स मोहनी राजपूत को बुलाया। जब महिला की हालत में सुधान नहीं हुआ तो परिजनों ने नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी। नर्स को थप्पड़ मारे साथ ही उसके साथ झूमाझटकी भी की। वहीं, घटना के बाद नर्स मोहनी राजपूत ने थाने में मरीज के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि ऐसी घटना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी यहां महिला डॉक्टर से भी नशे में बाइक के साथ हॉस्पिटल के अंदर घुस अभद्रता की गई थी। इस तरह के माहौल से महिला कर्मचारियों में भय का माहैल है, जबकि जिला कलेक्टर द्वारा कुछ दिन पहले एक आदेश निकाला था, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति का हवाला दिया था। वहीं, शुक्रवार की इस घटना से स्वस्थ अमले में रोष व्याप्त है।
सुबह की शिफ्ट में रही हड़ताल
इस घटना से स्वास्थ अमले में रोष व्याप्त है। वहीं शनिवार दोपहर तक सभी डॉक्टर नर्स स्टाफ काम पर नहीं आए, सिर्फ इमरजेंसी मरीज को देख रहे थे। इनकी मांग थी हमें पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए। वहीं, सीएमएचओ और प्रभारी डॉक्टर मेहरबान सिंह ने मीटिंग कर पुलिस के एक आरक्षक की ड्यूटी अस्पताल में लगा दी है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर गार्ड की तैनाती की जाएगी, इस आवश्वासन के बाद स्टाफ काम पर लौटा।