लकड़ीपीठा इलाके में हुई घटना को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां पर एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद वर्ग विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने तुलसीराम मौर्य के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी। इस तरह की घटनाओं से रहवासी परेशान है। ज्ञापन के जरिए बताया गया कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों जान बूझकर लोगों के घरों के सामने वाहन खड़े करते है। वहीं, मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। पैदल जाते वक्त चिल्ला चोट करते हैं, जिससे क्षेत्र के आमजन परेशान है। रहवासियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक बाइक चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर एक बच्चे को टक्कर मार दी थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वाहन व्यवस्था और प्रवेश की व्यवस्था आगे से है। इसलिए इस रास्ते को पुलिस और प्रशासन बंद करवाए। ताकि बड़ी घटना की आशंका समाप्त हो सके। इसके बाद भी कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते वक्त बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। महिला से किया था विवाद दरअसल, शुक्रवार को दोपहर के समय ट्रैक्टर रोकने की बात को लेकर आमिर पिता कलीम और उसके एक साथी ने तुलसीराम मौर्य के साथ मारपीट की थी। उक्त घटना को लेकर ही क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन सौंपा मार्ग को बंद करने की मांग रखी है। फूलमाली समाज की महिलाओं ने बताया कि गुरुवार को वर्ग विशेष की कुछ महिलाओं ने सब्जी मंडी में समाज की एक महिला के साथ विवाद कर हाथापाई की थी। घटना के वक्त जब दूसरी महिलाएं चौकी पर मदद के लिए गई तो वहां कोई नहीं था। एएसपी डॉ. बाकलवार ने लोगों को समझाइश दी।