बरेला टीआई लाइन अटैच:थाने में बुजुर्ग की मौत, परिजनों का आरोप-पुलिस की धमकी से डरे तो आया हार्टअटैक

Uncategorized

बुधवार की रात को जबलपुर में बरेला थाना के देवरी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद मामले में बरेला थाना प्रभारी ने शुक्रवार की शाम को फरियादी पक्ष के पिता और दो पुत्रों को थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान थाने अचानक ही पिता बेडीलाल पटेल की तबीयत बिगड़ी और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेड़ीलाल की मौत से नाराज लोगों ने शुक्रवार की रात को जबलपुर-मंडला रोड पर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पुहंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शांत करवाया। एसपी ने बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन अटैच जांच एएसपी प्रदीप शेंडे को सौंपी है। परिजनों का आरोप है कि थाने में बेड़ीलाल के साथ पुलिस ने दूसरे पक्ष से समझौता के लिए दबाव बनाया था, जिसके चलते वो डर गए और उन्हें अटैक आ गया।
बेड़ीलाल की मौत से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए रात भर हंगामा किया, परिजनों ने मांग की है कि थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया जाए। मृतक के परिजनों का आरोप है, कि पुलिस द्वारा विवाद मामले को राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया और फरियादी पिता पुत्रों से गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाया गया जिस वजह से बेडीलाल डर गए और उनकी मौत हो गई। हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने अपना पक्ष रखा और थाने के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जारी किया जिसमें बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि वीडियो में करीब 1 मिनट 19 सेकंड के फुटेज को कट करने के बाद एडिट किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बीच में दो सेकेंड के वीडियो को कट कर अलग किया गया है। वीडियो 6:36 के बाद सीधे 6:38 पर पहुंच गया जिसके बाद बरेला थाना पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।
मृतक के भतीजे आशीष पटेल ने बताया कि फरियादी बेड़ी लाल और उनके दोनों बेटे थे, इसके बाद भी थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने उन्हें ही थाने बुलाया और राजीनामे का दबाव बनाया, इतना ही नहीं, उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। पुलिस पर आरोप है कि इसके बाद बेड़ा लाल को इलाज के लिए बरेला और फिर जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर आए और फिर उन्हें भर्ती करने के बाद बिना किसी को सूचना दिए भाग गए।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि तीन दिन पहले गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बेड़ीलाल के परिवार वालों ने बरेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना पर एक्शन लेते हुए बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू को हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है साथ ही गणेश विसर्जन में हुए विवाद के आरोपियों पर भी मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में एसडीएम ने परिजनों के बयान लिए हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।