पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 भोपाल में हिंदी पखवाड़े का समापन:छात्रों ने हिंदी दिवस के महत्व एवं भाषा के प्रचार प्रसार पर विचार रखे

Uncategorized

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में हिन्दी दिवस के मौके पर आयोजित हिन्दी पखवाड़े का समापन शनिवार को किया गया। जिसमें छात्रों ने कविता एवं भाषण के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व एवं हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार पर अपने विचार रखें। साथ ही श्रोताओं को अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को उप प्राचार्य ने प्रमाण पत्र एवं हिंदी साहित्य की पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की। साथ ही काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं हिंदी ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यालय के शिक्षक साथियों को भी प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट की गई। उप प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी के लिए सभी को अपनी-अपनी तरफ से योगदान एवं सहयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों के नाम की घोषणा विद्यालय के हिंदी राजभाषा अधिकारी दिनेश कुमार तनेजा द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ. कपिल भार्गव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।