नेपा मिल के सुरक्षा गार्ड थाने पहुंचे:बोले- 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, टीआई ने फोन लगाकर मैनेजर से की बात

Uncategorized

एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड नेपानगर में पदस्थ 51 सुरक्षा गार्ड को एक निजी कंपनी ने 4 माह से वेतन नहीं दिया। इससे सुरक्षा गार्ड खासे परेशान हो गए और शनिवार सुबह 11.30 बजे लिखित शिकायत लेकर नेपानगर थाने पहुंची। शिकायत सुनकर टीआई ने निजी सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर प्रीतम शिंदे से बात की। निजी कंपनी के अंडर में सुरक्षा व्यवस्था है। रविवार 11 बजे उन्हें नेपानगर बुलाया। यहां से सुरक्षा गार्ड शिकायत करने तहसील कार्यालय भी पहुंचे। अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड में 51 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया शनिवार सुबह सुरक्षा गार्ड लिखित शिकायत लेकर थाने आए। उनका कहना है कि एक निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसी ने उन्हें 4 माह से वेतन नहीं दिया है। उनके मैनेजर से बात की है। उनका कहना है कि मैं कल आउंगा। उन्हें कल 11 बजे थाने बुलाया है। कर्मचारियों ने बताया है कि उनका लैबर कोर्ट में भी केस चल रहा है। हाईकोर्ट जाने की भी बात कह रहे हैं। कल निजी कंपनी के मैनेजर के आने के बाद उनसे चर्चा की जाएगी। चेन्नई की है निजी कंपनी
कर्मचारियों ने बताया कि निजी कंपनी फर्स्टमेन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई की है। करीब 51 सुरक्षा गार्ड यहां कार्यरत हैं। 4 माह से हमें वेतन नहीं दिया जा रह है। काफी विरोध करने के बाद सभी को 4-4 हजार रूपए ही डाले गए। इसलिए नेपा थाने पहुंचकर शिकायत की। रविवार को मैनेजर के पहुंचने पर पुलिस की ओर से मामले में चर्चा कराई जाएगी। वहीं कर्मचारियों ने नेपा मिल के गेट के सामने सामूहिक हड़ताल करने की मांग का आवेदन भी दिया है।