आध्यात्मिक उपासना केंद्र गोंदवले धाम में श्रीराम कोकजे गुरुजी का अवतरण दिवस सादगी और भक्ति भाव से मनाया गया। 20 सितंबर को सभी अनुयायी इस दिवस को सत्य परमार्थ दिवस के रूप में मनाते आ रहे है। धाम के भक्तों द्वारा मनाया जाने वाले इस दिवस का आरंभ 13 घंटे के सतत नामस्मरण से किया गया। भक्तों ने धाम के आसपास के क्षेत्रों की बस्तियों में 201 किलो के लड्डूओं को वितरण किया और अन्नदान किया गया। श्री गुरुजी को शुभकामनाएं प्रेषित करने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक उषा ठाकुर, पार्षद संध्या राधाकिशन जायसवाल, ज्योति तोमर सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए। श्री गुरुजी ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में भक्तों से आह्वान किया था की किसी प्रकार का उपहार या पुष्प गुच्छ ना लावे और ना ही किसी प्रकार का आडंबर किया जावे। यदि भक्त नीति का आचरण करे, नाम जप करे और अपने अपने गुरु के प्रति निष्ठावान रहे, यही सबसे उत्तम उपहार है। इस अवसर पर धाम में दोपहर से शाम तक श्रीराम युवा मंडल राऊ द्वारा भजन कीर्तन भी चलते रहे। श्री गुरुजी को चाकलेट और मिष्ठान्न द्वारा तुला में तौला गया और गरीब बस्ती में वितरण किया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भक्तों से आग्रह किया कि परिवार में एका बनाए रखने से समाज को दृढ़ता मिलेगी। इसके लिए गुरु आज्ञा में रहे और अहंकार का त्याग करे। देर शाम तक भक्तों का आना और महाप्रसाद चलता रहा।