पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों ने शनिवार को चार इमली क्षेत्र में बैठक की और 26 सितंबर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। ये कर्मचारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संगठन के आव्हान पर पूरे प्रदेश में 26 सितंबर को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बता दें कि कर्मचारी केंद्र सरकार की नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन से भी खुश नहीं हैं और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। बैठक में सुरसरि प्रसाद पटेल, प्रांतीय संगठन मंत्री NMOP वल्लभ भवन के माखन सिंह परमार, पशुचिकित्सा संचालनालय के विभागीय समिति अध्यक्ष गोपाल बंजारी, PWD के कर्मचारी रामा राव, जितेंद्र जोशी, हरि सिंह, राम विशाल, तुकाराम, नारायण, जयपाल, दीपक, पप्पू पंडित, बाबूराव एवं महिलाएं उपस्थित थीं।