जिला मुख्यालय पर पुरानी तहसील के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर रखी गुमटियों को नगरपालिका अमले ने शनिवार को हटाने की कार्रवाई की है। साथ ही कुछ गुमटियों को सड़क से पीछे किया गया है। सीएमओ पवन कुमार ने बताया की नगर पालिका अमले ने शनिवार को सड़क पर रखी गुमटियों को हटवा कर पीछे दीवार के सहारे रखवाया है और हिदायत दी गई है कि अब सड़क पर गुमटिया रखकर व्यापार नहीं किया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। दरअसल यह मार्ग शहर का व्यस्ततम मार्ग होने के साथ इस मार्ग पर अब नगर पालिका कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालय होने के साथ यहां बाजार लगने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन यहां गुमटी लगाकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर ही व्यवसाय कर रहे थे। जिसके कारण आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क से गुमटी हटाने के बाद मार्ग की चौड़ाई अपेक्षाकृत अधिक हो जाने से अब इस मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं होगा। कार्रवाई के दौरान नगरपालिका सीएमओ पवन कुमार फुल फकीर, स्वच्छता निरीक्षक गौरव शर्मा सहित अमला मौजूद रहा।