अज्ञात बदमाशों ने झोपड़ी में लगाई आग:10 हजार की किराना सामग्री जलकर हुई खाक, हनुमना कस्बे के शाहपुर मोड का मामला

Uncategorized

मऊगंज जिले के हनुमना कस्बे में शाहपुर मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बीती रात झोपड़ी में लगा दी। जिसमें 10 हजार से ऊपर की किराने की सामग्री जलकर खाक हो गई है। घटना की जानकारी हनुमना थाना को दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकली साकेत नाम की महिला हनुमना कस्बे के शाहपुर मोड़ के पास झोपड़ी में किराने की छोटी दुकान संचालित करती थी। बीती रात दुकान बंद करके वह घर चली गई। सुबह जब दुकान खोलने आई तो देखा कि दुकान आग से जल गई थी। उसमें रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। पीड़ित महिला ने हनुमना थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला ने एक युवक पर जताया संदेह पीड़ित महिला राजकली ने पड़ोस के एक युवक पर संदेह जाहिर किया है। महिला का आरोप है कि वह अपना जीवन यापन करने के लिए किराना की दुकान संचालित कर रही थी। वहां एक मुस्लिम युवक किराना की समान उधारी में मांगता था। उधार का सामान न देने पर वह अश्लील शब्दों का प्रयोग करता था। जिसकी सूचना थाना हनुमना में भी दी गई थी। महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करते हैं। वह झोपड़ी में किराना संबंधित सामान रखकर बेचती हैं। इसमें आग लगने से सामग्री जल गई है। हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल ने महिला के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आगजनी का अपराध कायम करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।