बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और निशुल्क दवाइयों की उपलब्धता कराने के लिए जिला अस्पताल में खोले गए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से मरीजों को सस्ते दर में दवाएं दी जा रही है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से बाजार की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम दर पर जेनरिक दवाइंया दी जा रही है। जिला अस्पताल परिसर में खोले गए जन औषधि केंद्र से मरीज और उनके परिजनों को दवा पर खर्च होने वाली अधिक राशि से निजात मिली है। जिला अस्पताल में भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर किया गया था। जिसके बाद जन औषधि केन्द्र का संचालन लगातार किया जा रहा है। जन औषधि केन्द्र से मरीजों को सस्ते दरों में दवाइयां दी जा रही है, जो कि बाजार मूल्य से काफी कम में मिलती है। जन औषधि केंद्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के फार्मासिष्ट कर रहे हैं।