पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने निकाली रैली:शहर के चौराहों पर आमजन को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Uncategorized

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के चलते आज शुक्रवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नेहरू शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने हाथों में बैनर और तख्तियों के साथ स्वच्छता को लेकर आगर शहर में रैली निकाली। छात्रों ने छावनी नाका चौराहा, छावनी झंडा चौक सहित अन्य प्रमुख चौराहा पर साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नारे लगाए। यहां छात्रों ने संबोधन देकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में शामिल करे और संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता की थीम को साकार किया जा सके।