मऊगंज के हनुमना में शासकीय जमीन पर पट्टा नहीं मिलने से सैकड़ों गरीब लोग नाराज हो गए है। गुरुवार को उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि ग्राम पंचायत दादर पश्चिम के ग्रामीणों ने शिकायत की कि पिछले 6 महीने से जमीन के सरकारी पट्टे के लिए भटक रहे हैं। जबकि कुछ लोगों को पट्टा मिल चुका है। ग्रामीण ने कहा कि पटवारी की लापरवाही के कारण पात्र दलित और आदिवासी समुदाय के लोग जमीन का पट्टा नहीं पा रहे हैं। इस समस्या को लेकर दादर पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल और अनीता सुमन ने एसडीएम को पूरी जानकारी दी। एसडीएम ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है। वह मामले की जल्दी जांच कराएंगे और सभी पात्र लोगों को पट्टा दिलाने की आवश्यक कदम उठाएंगे। एसडीएम के अनुशासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।