पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने छिंदवाड़ा एयर स्ट्रिप पर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन इन प्रैक्टिकल बात है। यदि आज इन्हीं की सरकार का नोकॉन्फिडेंस मोशन आ जाए तो क्या करेंगे, कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी का यह एक और खिलौना है सबको उलझाने के लिए। कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणी को लेकर कहा कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है यही सब बचा है जिससे वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। 2 महीने बाद पहुंचे हैं छिंदवाड़ा दरअसल कमलनाथ लगभग 2 महीने बाद छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने यहां बड़ा बयान दिया जिला कार्यकारिणी को लेकर भी कमलनाथ ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। कमलनाथ ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणी को लेकर भी सरकार को गिरा वहीं उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर यह बयान दिया।