छिंदवाड़ा में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया है जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस तो ली है लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में फिर हल्की बारिश के आसार देखे जा रहे हैं छिंदवाड़ा के अनेक हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। भारी बारिश के फिलहाल कोई चांस नहीं है लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले एक महीने तक बारिश इसी तरह से परेशान कर सकती है। पिछले साल की तुलना में साल अधिक बारिश होने से कई किसानों की फसल खराब हो चुकी है मौसम विभाग अभी भी बारिश की आशंका जाता रहा है ऐसे में समझा जा सकता है की बारिश फसल को और नुकसान पहुंचाएगी। 24 घंटे में थमी रही बारिश छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे में बारिश का दौर थम गया। किसी भी विकासखंड में बारिश न होने से लोगों को राहत मिली। अब तक पूरे जिले में कुल 1212 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 1164 मिमी बारिश ही हुई थी।