जबलपुर से कार चोरी कर भागे कटनी के एक शातिर बदमाश को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चुराई गई कार भी बरामद कर ली गई है। हालांकि पुलिसिया घेराबंदी के बावजूद उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले की अमदरा थाना पुलिस ने एनएच 30 पर नयागांव-सुहौला के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर कार चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिराज अहमद निवासी कटनी के तौर पर हुई है। वह कटनी का शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ कटनी जिले के थानों में भी चोरी – मारपीट तथा कई अन्य वारदातों के सिलसिले में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार नंबर MP 52 ZA 9786 भी बरामद की गई है। यह कार जबलपुर से चुराई गई थी। मैहर पुलिस ने बताया कि जबलपुर पुलिस से मैहर कंट्रोल रूम को कार चोरी होने तथा चोरों के कार लेकर मैहर की तरफ भागने की सूचना मिली थी। कंट्रोल रूम में तैनात प्रधान आरक्षक विकास द्विवेदी को कार की जीपीएस लोकेशन भी मिली थी लिहाजा उसने सभी थानों को अलर्ट किया और जीपीएस लोकेशन के जरिये कार को ट्रेस करना शुरू कर दिया। कार की लोकेशन एनएच 30 पर कटनी – मैहर रोड पर मिली तो अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे पेट्रोलिंग पर निकल पड़े। इसी दौरान नयागांव – सुहौला के पास स्थित सरदार पेट्रोल पंप के पास कार खड़ी नजर आ गई। उसके पास दो लोग भी खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे। दबे पांव पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो एक व्यक्ति भाग निकला जबकि एक आरोपी सिराज अहमद पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जुल्फिकार नाम के शख्स ने उसे कार चुरा कर बेचने के एवज में 50 हजार रुपए कमीशन देने का वादा किया था। पुलिस ने सिराज का रिकार्ॉ खंगाला तो इस पर और भी कई मुकदमे दर्ज मिले। उससे उसके फरार साथी और अन्य गैंग मेम्बरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।