सीहोर कलेक्टर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर नियम विरुद्ध क्लिनिक संचालित कर लोगों को इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिक सील कर दिए गए हैं। जिलेभर के अलग-अलग गांवों में संचालित करीब दो दर्जन से अधिक क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिला है कि बंगाली डॉक्टर ऐलोपेथी पद्धति से मरीजों का उपचार अपने क्लिनिक पर कर रहे थे। इन क्लिनिक संचालकों का स्वास्थ विभाग में कोई पंजीयन नहीं पाया गया। आष्टा, इछावर और भैरुंदा क्षेत्र में कार्रवाई हुई हैं जबकि श्यामपुर और बुधनी क्षेत्र में अभी तक ऐसे डॉक्टरों के की जांच दल सक्रिय नहीं है। उल्लेखनीय है कि जिले के गांवों में कई झोलाछाप डाक्टर भोलेभाले ग्रामीण का उपचार मनमाने तरीके से कर रहे हैं। बिना किसी डिग्री के यह मरीजों का उपचार करते हैं तो कई गांवों में दूसरी पद्धति की डिग्री होने के बाद ऐलोपेथी पद्धति से यह डाक्टर मरीजों का उपचार करते हैं। इस प्रकार लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिनकी शिकायतों के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बीते सप्ताह समयावधि की बैठक में सीएमएचओ को झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आष्टा में 19, इछावर 3 और भैरुंदा में 2 पर कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश के ब्लाकों में बीएमओ के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं जिसमें राजस्व और अन्य विभाग के अफसर भी शामिल हैं। यह टीम झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिकों पर कार्रवाई कर रही हैं। आष्टा में ओमप्रकाश ग्राम भंवरा, नंदपाल ग्राम भंवरा, बाबूलाल परमार ग्राम बकरबदा, लालू सरकार खडीगांव, आरिफ आष्टा, वीरेन्द्र ठाकुर अलीपुर, रविन्द्र ठाकुर खडी गांव, लिन्टन घोष वैजनाथ, धर्मेन्द्र व्यास त्योंदा, कपिल परमार, कोठरी, राजेन्द्र वर्मा ग्राम कोठरी, प्रशांत जामलिया कोठरी, जीवन सिंह कोठरी, त्रिलोक गुप्ता कोठरी, धर्मेन्द्र वर्मा ग्राम कोठरी, अमित मंडलोई ग्राम निपालिया कलां, गौतम घोष निपानिया कलां, उत्तम प्रजापति निपानिया कलां आष्टा में जबकि इछावर में महेश धाकड, अमित राज और श्यामचन्द्र विश्वास लोगों पर इसी तरह भैरुंदा ब्लॉक में रंगलाल छाबडा ग्राम गिन्नोर, जगदीश व्यास ग्राम बालागांव में कुल क्लिनिक सील किए गए हैं। अभी तक जिले में कुल 24 अवैध रूप से संचालित क्लिनिक सील किए गए हैं। जिनका पंचनाम तैयार कर रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में भेजी गई है। प्रभारी सीएमएचओ डॉक्कर मेहरबान सिंह ने कहा कि टीम गठित कर बिना पंजीयन संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई की जा रही है। इछावर, आष्टा और भैरुंदा ब्लाकों से कार्रवाई की जानकारी आई है लेकिन श्यामपुर, बुधनी से जानकारी नहीं भेजी गई है। क्लिनिक सील कर पंचनामे तैयार किए गए हैं। नोटिस देकर पंजीयन संबंधी दस्तावेज तलब किए जांएगे। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी ऐसे क्लिनिक सील कर दिए गए हैं कई क्लिनिक संचालक गांव छोड़कर भाग भी गए हैं। जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।