सिवनी का राधादेही प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर:एक साथ लग रही पांच कक्षाएं; डीसीपी बोले- राज्य शिक्षा केंद्र को दी जानकारी

Uncategorized

सिवनी जिला मुख्यालय सीमा से लगे कई स्कूल भवन जर्जर हो गए हैं। स्कूल की दीवारों से बारिश का पानी टपक रहा है, छतों का प्लास्टर गिर रहा है। जिले के प्राथमिक स्कूल राधादेही में 45 वर्ष पुराना स्कूल भवन जर्जर हो गया है। छत का प्लास्टर गिरने से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके कारण स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में एक साथ ही पहली से पांचवी कक्षा लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठक भानु बघेल भी क्षतिग्रस्त कमरे और सीपेज को लेकर चिंतित हैं। उन्हाेंने बताया कि कई बार इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। जर्जर हो गए चारों कक्ष जानकारी के अनुसार राघादेहि गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण वर्ष 1979 हुआ था। यह स्कूल भवन लगभग 45 वर्ष पुराना हो चुका है। वर्तमान में यहां के सभी चार कक्षों कमरों की स्थिति ठीक नहीं है। इनमें से दो कमरों की स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है। वर्षा के कारण छत और दीवारों से सीपेज पर हो रहा है। इसके चलते फर्श में भी नमी बनी रहती है। भवन के जर्जर हाेने की जानकारी बीआरसी और अन्य अधिकारियों को दी गई है। बाउंड्री वाल भी नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन जब से बना हैं, तब से आज तक स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का भी निर्माण नहीं हुआ है। इसके कारण स्कूल परिसर में बकरी, गाय, बैल आदि मवेशी जमा रहते है। बाउंड्रीवाल के नहीं होने से बच्चे नाले के पास तक पहुंच जाते हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। वर्तमान में स्कूल में 32 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसमें कक्षा पहली में तीन, कक्षा दूसरी तीन, तीसरी में आठ, चौथी में 10 और कक्षा पांचवी में आठ छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। दो साल पहले तक इस स्कूल में दर्ज संख्या लगभग पचास थी। स्कूल भवन की जर्जर हालत और हादसे की आशंका के कारण हर साल बच्चों की दर्ज संख्या कम होते जा रही है। डीसीपी बोले- राज्य शिक्षा केंद्र को दी जानकारी मामले में जिला शिक्षा केंद्र सिवनी के डीसीपी महेश बघेल ने बताया कि जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र को दे दी गई है। यहां से सुधार कार्य के लिए राशि मिलते ही स्कूलों का सुधार कार्य के साथ नए स्कूल भवनों को निर्माण कराया जाएगा।