लंबे समय से चल रहा काम अभी तक अधूरा:व्यापारी को हो रही परेशान, जिम्मेदार बोल- जल्दी पूरा होगा निर्माण

Uncategorized

7 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी अधूरा है। बस स्टैंड का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा होना था, दो वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। बस स्टैंड के पुराने भवन में स्थित दुकानदार दुकानें खाली नहीं कर रहे थे। नगर पालिका ने इन दुकानदारों को नए बस स्टैंड भवन में भी दुकान देने का लिखित अनुबंध किया तब जाकर दुकानदार वहां से दुकान खाली करने को तैयार हुए। दिसंबर 2021 में दुकानें खाली होने के बाद वहां निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। 50 साल पुराने बस स्टैंड को तोड़कर अब आधुनिक बस स्टैंड बनाया जा रहा है। तीन मंजिला बनने वाले इस बस स्टैंड में शॉपिंग मॉल के साथ 125 दुकानें भी बनेंगी। जिन दुकानदारों की यहां पहले से दुकानें थीं नगरपालिका ने उन्हें 18 माह में न ई दुकान बनाकर देने का अनुबंध किया था। दुकानदार दुकान का इंतजार कर रहे हैं। 2021 में दुकान खाली करने के बाद से कुछ व्यापारी दूसरे स्थान पर व्यवसाय कर रहे हैं और कुछ व्यापारी बेरोजगार हैं। पार्षद एवं व्यापारी हेमू कुशवाह ने बताया कि नगर पालिका के लोगों ने हम दुकानदारों से दुकान खाली कराते समय 18 माह में दुकान देने का वादा किया था। लेकिन जिस गति से निर्माणाधीन बस स्टैंड का काम चल रहा उसे देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि हमें जल्द दुकान मिल पाएगी। बस स्टैंड का काम जनवरी 2022 में शुरू हुआ था। लेकिन अभी भी काम अधूरा है। नगरपालिका जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर हमें दुकान सौंपे। वहीं इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमचंद का कहना है कि जल्दी ही बस स्टैंड का कार्य पूर्ण होने वाला है और इसका लोकार्पण किया जाएगा।