भोपाल में श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज व श्री गणेश सहस्रबाहु सांस्कृतिक जनकल्याण समिति ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। समिति ने एकता पूरी अशोका गार्डन स्थित श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर में भगवान गणेश की स्थापना कर दस दिवसीय झांकी का आयोजन किया। दस दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी सुधाकर राऊत ने बताया कि विसर्जन से पहले दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान गणेश, भगवान शिव और भगवान सहस्रबाहु का पूजन किया गया। हवन और आरती के बाद भगवान की मूर्ति को पांच नंबर शिवाजी नगर स्थित तालाब में विसर्जित किया गया। जिसके बाद उन्हें प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजन सेवईवार, कोषाध्यक्ष फूलचंद सेवईवार, पूर्व महासचिव धनेन्द्र धुवारे, सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल डोहरे, प्रभाकर चौरीवार, रवि दखने, दिनेश डोहरे, विजय राऊत, महिला समिति की संयोजक नागी डोहारे, कोषाध्यक्ष संगीता राऊत, पूर्व अध्यक्ष सुनीता धुवारे, निशा धुवारे, सदस्य सिंधु डोहारे, सुनीता राऊत, सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।