दतिया में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश से इंदरगढ़ क्षेत्र मे दो मकान ढह गए है। वहीं, सेवड़ा में जर्जर हालत में पड़ी पीले कोठी को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया है। वर्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नदी किनारे बसे गांव के लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह नदी नालों से दूर रहे। इंदरगढ़ क्षेत्र के सुरपारा गांव में रामसेवक पटवा का पक्का मकान ढह गया। मकान ढहने से तीन भैंसें मलबे में दब गईं। जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकल लिया है। घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। गनीमत रही घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। जो सुरक्षित बच गए हैं। वही गांव बिलासपुर में सीताराम जाटव का दो मंजिल पक्का मकान गिर जाने से घर गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया है। हालांकि, इस घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन घर ग्रस्थी का सामान पूरी तरह क्षति ग्रस्थ हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर मौका का मुआयना कर रही है। सेवड़ा नगर के मेंन बाजार में करीब 30 साल से खाली पड़ी चिन्हित जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग “पीली कोठी” को आखिरकार प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। यह कोठी नगर के बीच बाजार में स्थित है। जिस के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया है।