पेंच नेशनल पार्क पहुंचेंगे देश भर से धावक:22 सितंबर को मोगलीलैंड में हाफ मैराथन की होगी रोमांचक दौड़

Uncategorized

सिवनी के पेंच राष्ट्रीय उद्यान और मोगली, बघीरा के घर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने साहसिक गतिविधियां कराई जा रही हैं। ट्रैकिंग के बाद अब मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड व पेंच टाइगर रिजर्व के संयुक्त प्रयास से यहां पहली बार मोगली लैंड हाफ मैराथन 22 सितंबर को होगी। मैराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक देश के अलग-अलग शहरों से कई धावक हाफ मैराथन में भाग लेने रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। बनाए गए 3 वर्ग हाफ मैराथन के लिए तीन वर्ग बनाए गए हैं। पहला मोगली की चुनौती (21.1 किलोमीटर), दूसरी बघीरा का पानी छींटा (10 किमी) व तीसरा बालू की फन रन, (पांच किमी) है। मप्र टूरिज्म बोर्ड की पहल पर देश- प्रदेश के धावकों को पेंच जंगल में रोमांचक दौड़ में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। इस दौड़ में एक हजार से अधिक धावकों के शामिल होने की संभावना है। जंगल के अंदर हरे-भरे रास्तों पर रोमांचक हाफ मैराथन दौड़ पर्यटकों व धावकों के लिए जीवन का यादगार आयोजन रहेगा। वन्यप्राणियों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन:- पेंच टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणियों पर आधारित वन्यजीव संरक्षण डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक, विद्यार्थी अपनी रचनात्मक क्षमता का उपयोग कर कलाकृति पर एक पोस्टर बना सकते हैं। डिजिटल पोस्टर में ऐसे दृश्य होने चाहिए, जिससे प्राकृतिक दुनिया को संरक्षित करने के बारे में कुछ संदेश भी हो। जीवंत रंगों से लेकर विचारोत्तेजंक शब्दों तक लोगों को संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा सकता है। पोस्टर जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। इसमें प्रतिभागी विजेताओं को 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार दिया जाएगा। कोई भी रचनात्मक कलाकृति या तो हाथ से बनाई हो या किसी डिजिटल उपकरण से बनाई हो उसे उच्च रिजाल्यूशन डिजिटल प्रारूप में भेजा जाए,ताकि भविष्य में उसे प्रिंट किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए व अपनी उत्कृष्ट कृति प्रस्तुत करने पेंच टाइगर रिजर्व से संपर्क किया जा सकता है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के एएमडी बिदिशा मुखर्जी का कहना है की मानसूनी सीजन में पेंच टाईगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों का एक हिस्सा मैराथन दौड़ है। इसको लेकर धावकों में उत्साह है। मप्र टूरिज्म बोर्ड देश-विदेश के पर्यटकों को पर्यटन के खास अवसर दे रहा है। जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटक भी बढ़ रहे हैं। यह गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।