घोड़ाडोंगरी इलाके में आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए है। यहां जिले के रानीपुर थाना इलाके के दूधावानी गांव में 10 साल के बालक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है की वह बेहद गुस्सैल था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि बीमारी से तंग एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। रानीपुर थाने के एएसआई दीपक मालवीय ने बताया कि दूधावानी गांव में 10 साल के बालक विराट परते ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालक अपने दादा के पास रहता था, जिसकी उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता काम के लिए बाहर गया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद किया। एएसआई ने बताया की आज परिजनों के इस मामले में बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आत्महत्या के कारणों का मामला साफ हो सकेगा। बीमारी से परेशान व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी कटासुर गांव में मंगलवार को बीमारी से परेशान व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटासुर गांव में बीमारी से परेशान झाम सिंह उइके ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।