उमरिया के चंदिया थाना के घोघरी गांव में सोमवार को नव विवाहिता की जलकर मौत हो गई। नवविवाहिता की मौत के बाद मायका पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं। चंदिया थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में श्रीकांत गौतम पिता राम किशोर गौतम की पत्नी शालिनी गौतम की जलकर मौत होने के मामले में शालिनी गौतम की भाई और मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के सास ससुर और नंद नंदोई सहित पति पर मारकर जलाने का आरोप लगाया है। सोमवार को दोपहर 12 बजे की घटना बताई जा रही है और मायका पक्ष में जो कि पड़ोसी जिला कटनी के बरही थाना क्षेत्र के ओबरा का है। उनको लगभग 4 बजे सूचना दी गई। जिसके बाद ओबरा से शालिनी के भाई और मायके पक्ष के लोग घोघरी पहुंचे। मंगलवार को जिला अस्पताल में शालिनी का पीएम करवाया गया। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है। शालिनी गौतम का विवाह श्रीकांत गौतम से वर्ष 2021 में हुआ था। पारिवारिक विवाद के कारण शालिनी गौतम अपने माता-पिता और भाइयों के साथ ओबरा में रह रही थी। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही शालिनी गौतम को लेकर पति श्रीकांत गौतम गांव आए थे। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने पति श्रीकांत गौतम, ससुर रामकिशोर गौतम, सास निर्मला गौतम, बहन रजनी मिश्रा और बहन के पति खेमराज मिश्रा पर मामला दर्ज कर लिया गया है।