गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ.. के जयघोष के साथ बुधवार सुबह से भगवान श्रीगणेश को नम आंखों से विदाई दी। राजघाट रोड पर नर्मदा बेकवाटर के पूर्व पुराने फिल्टर प्लांट परिसर में नगर ने स्थाई रुप से कुंड का निर्माण कवाया। जिसमें भक्तों ने बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। अनंत चतुदर्शी के चलते बाजार में फूल, फल, पुष्पहार, श्रीफल सहित विभिन्न प्रकार के मोदक लड्डू तथा पूजन सामग्री की मांग रही। वहीं दोपहर में शहर के गणेश उत्सव समितियों के पंडाल में बप्पा की महाआरती की गई। इसके बाद समिति संचालक बप्पा की मूर्तियों को विधि विधान से विराजित कर राजघाट रोड पर बनाए कुंड में ले गए। यह सिलसिला दिनभर जारी रहा। अनंत चतुर्दशी पर शहर के जंबू गली स्थित प्राचीन पाताल गणेश मंदिर में बप्पा का विशेष श्रृंगार किया गया। बप्पा का सबसे प्रिय सवा क्विंटल मोदक का भोग लगाया। दोपहर में महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। धोबड़िया हिल्स स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में श्रीगणेश जी का श्रंगार कर पूजन-अर्चन व अभिषेक किया। वही कुछ लोगों ने मंगलवार भी गणेश जी का विसर्जन कर दिया था। तो कुछ लोगों ने आज बुधवार को भगवान गणेश का विसर्जन किया। नगर पालिका ने निकाली अनोखा चल समारोह क्लीन बड़वानी-ग्रीन बड़वानी, स्वच्छ बड़वानी-स्वस्थ बड़वानी, नाले नालियों में कचरा न डालें, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डाले। इस तरह के जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां थाम नगर पालिका ने अनोखे अंदाज में चल समारोह निकाला।