आज भी निकला गणेश की प्रतिमाओं का चल समारोह:ताप्ती नदी के हतनूर पुल पर विसर्जन, हर साल दो दिन चलता है विसर्जन का सिलसिला

Uncategorized

अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन भी बुरहानपुर में गणेश जी की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं का चल समारोह निकला। यह प्रतिमाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर गांधी चौक, कमल टॉकिज तिराहा पहुंची। यहां से ज्यादा बड़े आकार की मूर्तियां जो राजपुरा गेट से नहीं निकल पाती वह जय स्तंभ से शनवारा होते हुए इंदौर इच्छापुर हाईवे, रेणुका माता रोड से ताप्ती नदी के हतनूर घाट पहुंची। यहां प्रतिमाओं का पूजा, अर्चना, आरती कर विसर्जन किया गया। गौरतलब है कि जिले में हर साल गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन दो दिन होता है। पहले दिन ताप्ती नदी के राजघाट और हतनूर घाट पर प्रतिमाएं विसर्जित हुई तो वहीं दूसरे दिन ताप्ती नदी के हतनूर घाट पर विसर्जन की व्यवस्था की गई। इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गांधी चौक, कमल टॉकिज के पास जमा हुई प्रतिमाएं बुधवार सुबह से ही प्रतिमाओं के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी प्रतिमाएं एक एक कर गांधी चौक, कमल टॉकिज तिराहे पर जमा हुई। यहां कुछ प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से होते हुए राजपुरा गेट से निकली तो कुछ बड़े आकार की प्रतिमाएं जय स्तंभ से शनवारा होते हुए इंदौर इच्छापुर हाईवे से ताप्ती नदी के हतनूर घाट पहुंची। वहीं उप नगर लालबाग से निकलने वाली प्रतिमाएं सिंधी बस्ती से कलेक्टर कार्यालय रोड होते हुए हतनूर घाट पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रतिमाओं के विसर्जन का यह सिलसिला आज शाम तक चलेगा। चल समारोह के दौरान युवाओं द्वारा खासा उत्साह जताया गया। अधिकांश प्रतिमाओं के साथ युवा आगे आगे लेझिम खेलते हुए चले। इस दौरान रिमझिम बारिश भी होती रही। देखें तस्वीरें…