इंदौर के परदेशीपुरा में एक भागवत कथा के दौरान रिटायर्ड शिक्षिका सहित दो लोगो की सोने की चैन चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक कथा की रिकार्डिग में एक संदिग्ध महिला चैन निकालते दिखी है। पुलिस वीडियो के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सविता गोयल ने बताया कि वह रिटायर्ड शिक्षिका है। नंदानगर में हो रही भागवत कथा सुनने जाती है। 12 सिंतबर को जब वह कथा सुनने गई तो शाम को समापन चल रहा था। तब आरती हो रही थी। आरती कर परिक्रमा लगाई तो गले से सोने की चेन गायब थी। ढूंढने के दौरान पता चला कि नत्थूबाई पति कैलाश शर्मा निवासी नंदानगर की सोेने की 30 ग्राम सोने की चैन गले में नही मिली। इसके बाद वहां मौजूद लोगो को जानकारी दी। यूट्यूब चैनल कथा का वीडियो पीछे करके देखा तो एक महिला नत्थूबाइ के गले से सोने की चेन निकालते दिखी है। मामले में पुलिस को शिकायत की है।
छात्रो के लेपटॉप,मोबाइल पर्स गायब
भंवरकुआ में अनिकेत खरे निवासी शिवम पुरी कॉलोनी ने बताया कि वअ अपने दोस्त धुव्र अग्रवाल,अक्षय सोमकंुवर और सांकेत जैन के साथ खुश विहार अपार्टमेंट में रहता है। रात में वह रूम का गेट खुला कर सो गए थे। बदमाश तीनों के लेपटाप चुराकर ले गए। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। वही एमअाइजी में देवांश राठौर ने पुलिस को बताया कि वह मेन रोड़ दोसत हरिओम और पार्थ राठौर के साथ रहता है। यहां पर रात में रूम का गेट खुला रहने से अज्ञात बदमाश लेपटॉप,एक मोबाइल ओर करीब 15 हजार रूपए नकदी चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।