भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर रोड पर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेशोत्सव का मंगलवार को समापन होगा। आज अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा, जिससे पहले बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। सोमवार को गणेशोत्सव के अंतिम दिन त्रयोदशी पर समिति द्वारा भगवान गणेश की विशेष पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया और भगवान गणेश को छप्पन भोग अर्पित किया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रसादी ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धि विनायक गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बड़वाले महादेव मंदिर रोड पर पिछले 23 वर्षो से लगातार भगवान श्री गणेश की आकर्षक व मनमोहक प्रतिमा विराजमान की जाती है, इस झांकी की विशेषता यह है कि सदैव एक ही स्वरूप में नन्दी पर विराजमान रहती है। इस वर्ष भी समिति ने 10 दिनों तक भव्य और आकर्षक आयोजन किए और गणेशोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। आयोजन को भव्य और सफल बनाने में समिति के सदस्य निहाल साहू ’सोनू’, अमन साहू, आकाश साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, नीरज साहू, वरूण गुप्ता, प्रवेश नामदेव, राजकुमार सिंह तोमर, अलकेश साहू, रोहित साहू, सुमित साहू, नितिन सराठे, गौरव यादव, विक्रम शर्मा, सचिन राठौर, अंशित साहू, अशोक विश्वकर्मा, ऋषि विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता, अजय रायकवार, पृथ्वी विश्वकर्मा, विराट विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।