जिले में मानसून का नया सिस्टम सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वही मौसम विभाग ने 18 सितंबर को जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिले में पिछले पांच दिनों से बारिश थमी हुई है। जिसके कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे 8 संभाग में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर-उज्जैन संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश हो रही है। हालांकि, यह आगे डिप्रेशन में बदल जाएगा। मानसून टफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम की वजह से अगले दो दिन बारिश का दौर बना रहेगा। मानसून की ओवरऑल तस्वीर पर नजर डालें तो अब तक प्रदेश में 40.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 8% ज्यादा है। प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत से अधिक 970.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। नीमच ब्लाक में 825, जावद 1161, मनासा 925 में मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 585.6 मि.मी वर्षा हुई थी। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.8 °c और न्यूनतम तापमान 21.4°c दर्ज किया गया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 40.2°c ओर न्यूनतम तापमान 21.8°c रहने का अनुमान है।