अनंत चतुर्दशी पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह से गणेश विसर्जन और रात में झांकियां निकलेंगी। शहर में 750 सुरक्षाकर्मी संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए है। झांकी मार्ग को चार सेक्टर बांटा है। जिसकी कमान डीएसपी रैंक के अफसर को दी गई है। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों के अलावा कैमरा वाहन व हाइराइज पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर रखेंगे। ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी के मुताबिक, पुराने बस स्टैंड का संचालन बंद रखा गया है। बाहर से आने वाले भारी वाहनों को शहर के बाहर बेरिकेडिंग कर रोक दिया गया है। चल समारोह मार्ग- जलेबी चौक, कहारवाड़ी, स्टेशन रोड, केवलराम पंप, बाम्बे बाजार, नगर निगम, शेर तिराहा होते हुए पदमकुंड तक चार पहिया व तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रखा गया है। हरदा, हरसूद, खालवा की बसों का संचालन सूरजकुंड बस स्टैंड और इंदौर-खरगोन व पंधाना की बसों का संचालन इंदौर रोड स्थित श्री दादाजी बस स्टैंड से किया जाएगा। झांकी मार्ग को पुलिस ने 4 सेक्टर में बांटा पहला सेक्टरः जलेबी चौक से बजरंग चौक तक। दूसरा सेक्टरः बजरंग चौक से टपाल चाल (कहारवाड़ी से आगे) तक। तीसरा सेक्टरः तीसरा सेक्टर टपाल चाल से नगर निगम तक। चौथा सेक्टरः नगर निगम से पदम कुंड तक।