छतरपुर जिले में एक बार फिर से दो दिन बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह 6 बजे से आसमान में काले घने बादल छा गए हैं। कुछ देर बाद शहर में अंधेरा छा गया है। उसके बाद जिले के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होना शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिले में अभी तक 7385.9 मिमी बारिश हुई है। वही पिछले वर्ष 6024.4 मिमी बारिश हुई थी। पिछले वर्ष से इस वर्ष 1361.6 मिमी अधिक दर्ज की गई है। आज जिले में मिमी 79 बारिश हुई है। वहीं जिले के आसपास की केंद्रों में आज बारिश हुई है, छतरपुर 5.6 मिमी.,लवकुशनगर 20 मिमी., बिजावर 17 मिमी., नौगांव 0 मिमी. राजनगर 19 मिमी.,गौरिहार 9.4 मिमी,बड़ामलहरा 8 मिमी, बक्सवाहा 0 मिमी,बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिले में बारिश का दौर रुक रुक जारी है।