कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार:जिले में अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Uncategorized

एक सप्ताह से जिले में बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। जिले में सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम जानकारों के अनुसार लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 20 सितम्बर तक जिले में कही हल्की तो कही तेज बारिश का अनुमान जताया है। आज जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश हो रही है। हालांकि, यह आगे डिप्रेशन में बदल जाएगा। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम की वजह से अगले 2 दिन बारिश का दौर बना रहेगा। जिले में कहां-कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 33.16 इंच (842 एमएम) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.30 फीट पहुँच गया है।