अनंत चतुर्दशी पर शहर में 250 से ज्याद पुलिसबल तैनात:20 से ज्यादा पाइंट बनाए, घाट पर सुरक्षा के लिए गोताखोर तैनात

Uncategorized

अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगरपालिका अमले और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अलग-अलग घाटों और नगरपालिका की टीम और पुलिस बल मौजूद रहेगा। नगर में पारंपरिक अनन्त चौदस जुलूस निकलेगा, जिसमें झांकिया और अखाड़े निकलेंगे। जहां पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम रहेगा। टाउन हाल अस्थाई कुंड में बड़ी मूर्तियों का विसर्जन क्रेन के माध्यम से किया जाएगा। सुरक्षा के हिसाब से यहां पर नाव में गोताखोर पूरे संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगे। यातायात प्रभारी वृजमोहन धाकड़ ने बताया कि नगर में 20 से अधिक पाइंट बनाए गए हैं, पूरे नगर में 250 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा। मोबाइल वाहन, बीटा में पुलिस जवान नजर बनाए रखेंगे। इलाही माता मंदिर के पास और सीवन तट पर छोटी मूर्तियों का विसर्जन होगा। वहीं टाउन हाल के सामने मार्ग एकल रहेगा। शहर में गणेश विसर्जन के लिए तीनों घाट पर सुरक्षा इंतजाम के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। यहां घाट पर रस्सा, लाइफ जैकेट, टयूब, गोताखोर व नाव की व्यवस्था रहेगी। साथ ही घाट पर पानी में लोगों को जाने से रोकने के लिए घाट पर तथा नाव में पीए सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। सीवन नदी पर गोताखोर मय बोट के रहेंगे। खतरे वाले घाटों को भी चिह्नित किया गया है। साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रशासन की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन से विडियोग्राफी भी की जाएगी। तीन सेक्टरों में बांटे मार्ग गणेश विसर्जन को लेकर शहर को तीन भाग में बांटा गया है। जिसमें एक दल पुराना बस स्टैण्ड से तहसील चौराहा, दूसरा तहसील चौराहे से हनुमान फाटक नदी घाट और तीसरा दल भोपाल नाका न्यू बस स्टैण्ड से अस्पताल चौराहे तक सक्रिय रहेगा।